Sat. Sep 27th, 2025

छपरा सदर अस्पताल में आरटी पीसीआर टेस्टिंग की शुरूआत

Share this News

छपरा संवाददाता आनंद वर्मा की रिपोर्ट

छपरा सदर अस्पताल में आरटी पीसीआर लैब की शुरुआत हो गई है  । शुक्रवार को मंगल पांडे स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसका उद्घाटन किया मंत्री ने कहा कि अब टेस्ट के रिपोर्ट के लिए लोगों को लंबा समय तक इंतजार नहीं करना होगा । टेस्टिंग रिपोर्ट जल्द से जल्द मिल जाएगी ।

इस कार्यक्रम में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, सिविल सर्जन जनार्दन प्रसाद सुकुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा, उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, जिला महामंत्री शांतनु कुमार, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए (वर्चुअल माध्यम से ) ।