Mon. Dec 22nd, 2025

ट्री मैन नीरज कुमार अपने बहन के शादी शुभ अवसर 11 तरह के फल के पौधे गिफ्ट किए

Share this News

सीतामढ़ी:-आलोक कुमार एवं प्रियंका कुमारी के शादी के शुभ अवसर पर पौधे वाले ट्री मैन नीरज कुमार ने इको फ्रेंडली गिफ्ट के रूप में पौधे भेंट करते हुए उन्हें हरित शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

ट्री मैन नीरज ने बताया कि मेरे छोटी सी प्यारी बहन प्रियंका और आलोक  का दांपत्य जीवन पौधे की तरह हमेशा हरा-भरा रहे यही प्रार्थना करते हैं। इस अवसर पर प्रियंका और आलोक ने बताया कि ट्री मैन नीरज जी के इस मुहिम से इतना प्रभावित हुआ हूं कि अब प्रत्येक वर्ष अपने जन्मदिन एवं शादी के सालगिरह के अवसर पर पौधारोपण कर मनाएंगे एवम् पौधे का संरक्षण एवं संवर्धन करेंगे ऐसा संकल्प लिया।

ट्री मैन नीरज कुमार अपने बहन के शादी शुभ अवसर 11 तरह के फल के पौधे गिफ्ट किए

आलोक कुमार एवं प्रियंका कुमारी के शादी के शुभ अवसर पर पौधे वाले ट्री मैन नीरज कुमार ने इको फ्रेंडली गिफ्ट के रूप में पौधे भेंट करते हुए उन्हें हरित शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

Latest News