Tue. Apr 30th, 2024

वर्षों से जर्जर है जगदीशपुर बांध का तीनमूहानी ग्रामीण सड़क

Share this News

सूर्यगढ़ा:-सूर्यगढ़ा प्रखंड के जकड़पुरा पंचायत में जगदीशपुर के वार्ड नं-7 स्थित शैलेन्दर सिंह घर से लेकर सुरेश सिंह के घर तक जगदीशपुर की बांध का तीनमूहानी ग्रामीण सड़क वर्षों से जर्जर है। जिससे स्थानीय लोगों को बारिश के मौसम में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस सड़क की विगत 10 वर्षों से मरम्मती नहीं की गई है जिससे सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इसको लेकर जगदीशपुर के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना पड़ता है। इसलिये जगदीशपुर के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने इस सड़क की मरम्मती एवं निर्माण को लेकर जगदीशपुर ग्रामीण क्षेत्रों के मुखिया कृषनंदन पासवान एवं उनके कार्यकर्ता दीपक कुमार से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द हमारे ग्रामीण क्षेत्र जगदीशपुर के बांध तिनमूहानी सड़क का निर्माण करने का कष्ट करें।

जिस पर मुखिया कृषनंदन पासवान एवं उनके कार्यकर्ता दीपक कुमार ने कहा है कि हम इस सड़क का निर्माण नहीं करेंगे, जिसको जो करना है कर लो। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इस बांध की मरम्मत करने के लिए यहां के मुखीया जी के पास पैसा आ गया मगर उन्होंने अभी तक इस पर जरा सा भी ध्यान नहीं दिया है। लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखिया के पास 4 लाख 98 हजार आया है और इसमें से सड़क के मरम्मत करने के बहाने 91 हजार रूपया गुप्त रूप से निकाल भी लिया गया है और इसकी जानकारी तक ग्रामीणों को भी नहीं होने दिया गया। बावजूद अभी तक इस सड़क पर एक ट्रेलर मिट्टी और ईटा भी नहीं गिराया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि हर पॉंच वर्षों में ही प्रत्येक सड़क की मरम्मती को लेकर राशि आती हैं लेकिन इस सड़क पर आजतक किसी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया है।