Mon. Dec 22nd, 2025

जल्द शुरू होगा छपरा का ऑक्सीजन प्लांट

Share this News

छपरा संवाददाता आनंद वर्मा की रिपोर्ट

आज भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेता एवं महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल  एवं भारतीय जनता पार्टी छपरा सारण के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा एवं छपरा सिविल सर्जन ने संयुक्त रूप से छपरा सदर अस्पताल के प्रांगण में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण  कार्य की गुणवत्ता और तीव्रता को देखते हुए जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने छपरा सिविल सर्जन को बधाई दिया और कहा कि उन्होंने अपने देखरेख में इस कार्य को  कार्य बहुत तेजी से हो रहा है। बहुत जल्द ही यह सारण के लोगों को अपनी सेवा देने के लिए तैयार हो जाएगा। उन्होंने डीआरडीओ को भी बधाई दिया बहुत कम समय में तेज गति से कार्य कर निर्माण हो रहा है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री को साधुवाद दिया और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे के प्रति भी आभार जताया की उन्होंने छपरा पर विशेष ध्यान दिया। आज के निरीक्षण कार्यक्रम में सांसद के साथ  भाजपा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा जिला महामंत्री शांतनु कुमार जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल जिला मंत्री सुपन राय बलवंत सिंह बिहार प्रदेश के क्षेत्र चरणदास सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता एवं अधिकारी मौजूद थे।

Latest News