Sat. Sep 27th, 2025

दरभंगा:- बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहत कार्य जारी

Share this News
  • 3418 लोगों को कराया जा रहा है भोजन

रिपोर्ट-सुमित झां

दरभंगा :- आपदा प्रबंधन शाखा, दरभंगा द्वारा बताया कि दरभंगा जिला के हायाघाट, हनुमाननगर, गौड़ाबौराम, घनश्यामपुर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी एवं केवटी के 27 पंचायत बाढ़ प्रभावित हैं, जिनमें 08 पंचायत पूर्णतः एवं 19 पंचायत अंशतः प्रभावित हैं तथा प्रभावित गांवों की संख्या 79 है एवं प्रभावित जनसंख्या 58 हजार है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 14 स्थलों में सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है, जहाँ कुल 3418 बाढ़ प्रभावित लोगों को सुबह शाम भोजन करवाया जा रहा है।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों के आवागमन के लिए निःशुल्क 145 नाव का परिचालन करवाया जा रहा है, जिनमें 35 निजी और 110 सरकारी नाव शामिल हैं। अब तक 386 पॉलीथिन शीट्स का वितरण किया गया है। अबतक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को 900 लोगों को ऊँचे स्थल पर लाया गया है। आपदा प्रबंधन द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि कृषि योग्य, गैर-कृषि योग्य एवं क्षतिग्रस्त फसल क्षेत्रफल का आकलन किया जा रहा है।

जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस.एम ने सभी संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों को लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया है।