Sun. May 19th, 2024

जय प्रकाश महिला महाविद्यालय, छपरा में ” हिरोशिमा एवं नागासाकी दिवस ” मनाया गया ।

Share this News

छपरा से आनन्द वर्मा की रिपोर्ट

हिरोशिमा एवं नागासाकी दिवस पर रसायन शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अंबिका श्रीवास्तव ने बताया कि सन् 1945 में 6 अगस्त एवं 9 अगस्त को जापान के हिरोशिमा एवं नागासाकी शहरों पर अमेरिका द्वारा परमाणु बम बरसाए गए थे। जिससे वहां हजारों लोगों की जान चली गई एवं व्यापक पैमाने पर विनाश हुआ। इसके कारण वातावरण में रेडियोएक्टिव विकिरण की मात्रा इतनी ज्यादा हो गई कि बहुत से लोग अकारण ही काल के गाल में समा गए और जो बचे उनमें कैंसर अपंगता आदि बीमारियां हो गई जो पीढ़ी दर पीढ़ी आज भी चली आ रही है। डॉ.अंबिका ने बताया कि आज बढ़ती प्रतिस्पर्धा एवं हथियारों की होड़ में बार-बार परमाणु बम के प्रयोग का खतरा मंडराता रहा है अति महत्वकांक्षी राष्ट्रों की वजह से आज मानवता पुण: संकट में है अतः हमें इस घटना एवं इससे हुई क्षति के विषय में अवश्य सोचना चाहिए एवं आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुखी संसार के निर्माण में सहयोग करना चाहिए।

इस अवसर पर स्नातक की छात्रा जागृति ने जापान पर परमाणु बम गिराया जाने के कारणों के विषय में बताया , स्नातक की छात्रा आकांक्षा ने परमाणु बम गिरने के बाद की स्थितियों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राओं में पूजा, जागृति , आकांक्षा एवं अन्य छात्राएं उपस्थित रहीं।