Wed. Jan 21st, 2026

भैस चराने गए एक युवक का पोखर में पैर फिसलने से डूबकर हुई मौत। 

Share this News

भैस चराने गए एक युवक का पोखर में पैर फिसलने से डूबकर हुई मौत।

रिपोर्ट अभिषेक कुमार 

सारण-गरखा प्रखंड के हसनपुरा पंचायत के मीनापुर गाँव के धर्मदेव साह के पुत्र17वर्षिय रौशन कुमार की मृत्यु पोखर में डूबने से हो गई ।अस्थानिय लोगो ने बताया कि

रौशन भैंस चराने के लिये उधर गया था तब उसका पैर फिसल गया और पानी मे डूब गया।और तब तक प्रसासन को खबर मिली तो शव को कब्जे में लेके पोस्टमार्टम के लिये छपरा भेज दिया ।