Fri. Sep 26th, 2025

छपरा ग्रामीण स्टेशन के पास रेल दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत

Share this News

आनन्द वर्मा की रिपोर्ट

छपरा : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के सारण जिले से सामने आ रही है । जहां ट्रेन से कटने से की मौत हो गई  है । जिससे मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। घटना छपरा-सोनपुर रेलखंड के छपरा ग्रामीण स्टेशन के पास की है. हादसा उस वक्त हुआ जब स्टेशन पर खड़ी पार्सल वैन के नीचे से एक व्यक्ति लाइन पार करने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान अचानक से पार्सल वैन खुल गई । ट्रेन के अचानक खुल जाने से वह व्यक्ति चक्के के नीचे फंस गया और उसका शरीर दो धड़ो में बंट गया।

स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी राजकीय रेल पुलिस और आरपीएफ की टीम को दी।  इसके बाद मौके पर पहुंचकर टीम ने जांच पड़ताल कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान पश्चिमी रौजा निवासी 75 वर्षीय कृष्णा के रूप में हुई है।