
मोदी जी के जन्मदिवस पर मजार शरीफ पर चादर चढ़ाई गई एवं मिठाइयां बांटी गई

जिला संवाददाता आनंद वर्मा की रिपोर्ट
छपरा :- भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के ने आज छपरा मे प्रधानमंत्री नरेन्दजी मोदी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर मजार शरीफ में अल्पसंख्याक समुदाय के साथ विशेष नमाज अदा की , चादर चढ़ाई और उनकी लंबी उम्र की दुआ मांगी।
नरेंद्र मोदी के अच्छे स्वास्थ्य और लंबे समृद्ध जीवन के लिए विशेष रूप से सभी समुदाय के लोगों ने दुआ किया और कुंवारे पीर बाबा के मजार पर चादर चढ़ाया । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक छपरा जिला अध्यक्ष सरदार राजू सिंह, छपरा जदयू के महासचिव शमशेर खान, समाजसेवी डॉक्टर डावर, गंगोत्री प्रसाद, रोटी बैंक छपरा के सुधाकर जी एवं दर्जनों लोग मौजूद रहे ।