इमामे हुसैन की याद में शांतिपूर्वक मनाया गया चेहल्लुम

Share this News

इमामे हुसैन की याद में शांतिपूर्वक मनाया गया चेहल्लुम

B.B.J-DESK

सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बलहाँ अली मर्दनपुर गाँव में मंगलवार को इमामे हुसैन की याद में मनाए जाने वाले त्योहार शांतिपूर्ण आयोजित हुआ पिछले साल जैसा इस साल भी कोरोना के सभी गाइडलाइन के अनुसार मनाया गया इस्लाम मजहब में मुहर्रम गम का महीना माना जाता है। क्यूंकि इस महीने में इराक के कर्बला नामक जगह पर यजीद की लाखों फौज ने इमाम हुसैन अ.स. और उनके 72 असहाबों को कत्ल कर शहीद कर दिया गया था ज्ञात हो की मुहर्रम के 40 वें दिन चेहल्लुम मनाया जाता है | चेहल्लुम का आयोजन मुख्य रूप से उत्क्रिमत मध्य विद्यालय बलहाँ अली मर्दनपर के परिसर में हुआ मध्य विद्यालय के परिसर में युवाओं ने पारंपरिक हथियारों से कई तरह के करतब दिखाए

शांति व्यस्था बनाने के लिए काफ़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रही

इस मौके पर मौजूद रहे राजद नेता अशोक राय,भाजपा जिला मंत्री अवधेश कुमार पाण्डेय,पूर्व जिला परिषद सुशील कुमार डब्लू,संजय प्रसाद,भृगुनाथ साह,छबीला राय,श्यामप्यार राय,रफी अहमद,शेख मनीर,अहमद अली,सफी अहमद नूरहसन,कादिर अली, सज्जाद अली,आशिफ़ राजा(जानू ),नसिर अहमद, सैफ अली,सोनू अली, इम्तेयाज अली जुबेर अकरम, आरिफ राजा,कैफ हाशमी, विक्की बाबा, ताबिश राजा,गुलाम कौशर,आसिफ राजा,समीर अकरम,नबी हुसैन,शाहबाज़,अमजद,बेलाल, साथ कई अन्य हिंदू मुस्लिम भाई मौजूद रहे।