Fri. Jan 30th, 2026

अपराधियों ने दी लूट की बड़ी घटना को अंजाम,मौके पर पहुंचे एसपी

Share this News

मढ़ौरा में अपराधियों ने दी लूट की बड़ी घटना को अंजाम,मौके पर पहुंचे एसपी

रिपोर्ट-अभिषेक आनंद

मढ़ौरा(सारण), – थाना क्षेत्र के पटेढ़ी गाँव में बाइक सवार अपराधियों ने लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। लूट की राशि 40 लाख 25 हजार बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यक्ति मुकुंद पाठक नाम का युवक है। वह स्थानीय थाना क्षेत्र के पटेढ़ी गांव का बताया गया है। पीड़ित युवक ने प्रारंभिक जो जानकारी पुलिस को जानकारी दी है, उसके मुताबिक व्यक्ति 40 लाख रुपये की निकासी सोमवार के अपराह्न में मढ़ौरा स्थित एक्सिस बैंक से कर अपने घर पटेढ़ी लौट रहा था। इसी क्रम में जब वह मढ़ौरा-खैरा रोड में इसरौली बाजार से आगे बढ़ा तो पूर्व से घात लगाए दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने धावा बोल दिया और रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी होने पर मढ़ौरा पुलिस और सारण एसपी संतोष कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गए हैं। पीड़ित युवक निजी एटीएम मशीन में राशि डालने का कार्य करता है।