Tue. Dec 23rd, 2025

बेटे का किया शिकवा दूर ,लालू पहुंचे तेज प्रताप के घर

Share this News
  •  दुखी तेजप्रताप की आंखों से आंसू बहने लगे ।
  • गेट पर काफी देर तक पिता का इंतजार करते रहे फिर कहा, ‘सब बर्बाद हो गया. मैं काफी दुखी हूं ।

पटना डेस्क:-

साढ़े तीन साल बाद लालू के पटना आने पर तेजप्रताप ने पिता के स्वागत के लिए अपने घर पर इंतजाम किया था।  ‘पिताजी आपका स्वागत है’ का भी बैनर लगाया था। अपने छात्र जनशक्ति परिषद के सदस्यों को भी बुलाया था । एयरपोर्ट पर पिता से मुलाकात के दौरान तेजप्रताप ने उन्हें घर आने का न्योता भी दिया, लेकिन लालू यादव एयरपोर्ट से सीधे राबड़ी आवास चले गए । साथ ही तेजप्रताप को अपनी मां के घर में जाने भी नहीं दिया गया।

पिता घर आए तेजप्रताप का यह सपना भी चकनाचूर हो गया । दुखी तेजप्रताप की आंखों से आंसू बहने लगे । गेट पर काफी देर तक पिता का इंतजार करते रहे फिर कहा, ‘सब बर्बाद हो गया. मैं काफी दुखी हूं ।।’ उन्होंने जगदानंद सिंह, सुनील सिंह और संजय पर राजद को बर्बाद करने का आरोप लगाया। पिता के घर नहीं आने से नाराज तेजप्रताप गेट के बाहर सड़क पर धरने पर बैठ गए। बाद में लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी तेजप्रताप के घर आए और उन्हें मनाकर सारे गिले-शिकवे दूर किये।

Latest News