सारण एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने गड़खा प्रखंड के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सम्मानित

Share this News

आनंद वर्मा की रिपोर्ट

  • लगातार सातवें दिन गड़खा  प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का किया भ्रमण ।
  • जनप्रतिनिधियों को नियमित वेतन और स्वास्थ्य मुहैया पहली प्राथमिकता। 

सारण से एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने आज लगातार सातवें दिन गड़खा प्रखंड के पीरौना, बाजितपुर, मुकीमपुर ,इटावा, साधपुर ,फरसा, मिर्जापुर तथा श्रीपाल बसंत पंचायत में नवनिर्वाचित मुखिया, जिला परिषद पंचायत समिति , वार्ड  को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। 

 

जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए सुधांशु रंजन ने कहा कि वे हवाई जहाज से यात्रा करने वाले नेता नहीं है वह समाज के लिए कार्य करने वाले नेता है । जिस तरह से जनप्रतिनिधियों का अनदेखा किया जाता है, उनकी वेतन भी ना के बराबर दिया जाता है और ना ही उनके स्वास्थ्य के प्रति कोई ठोस कदम उठाए जाते हैं।

उन्होंने कहा कि अगर वे MLC के रूप में निर्वाचित होकर बिहार विधान परिषद जाते हैं तो उनकी पहली प्राथमिकता जनप्रतिनिधियों को नियमित वेतन, जनप्रतिनिधि और उनके परिवार के स्वास्थ्य के लिए विशेष सुविधा मुहैया कराने का बात बिहार विधानसभा परिषद की पटल पर रखेंगे ।

कई जनप्रतिनिधियों से बात करने पर लोगों ने बताया कि वे पूर्व MLC से खासा नाराज है कारण की चुनाव जीतने के बाद पूर्व एमएलसी का चेहरा नजर ही नहीं आया और विकास के नाम पर उन्होंने कुछ नहीं किया ।