गरखा प्रखंड क्षेत्र की पंचायत चुनाव में मतगणना सहित कई स्तरों पर हुई भारी गड़बड़ी, पक्षपात, उचित जांच की मांग !

Share this News

संवाददाता आनंद वर्मा की रिपोर्ट

  • मुख्यमंत्री बिहार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार, सारण जिलाधिकारी, सहित कई अधिकारियों को पत्र भेजकर पुनर्मतगणना कर, गड़बड़ी की उचित जांच की मांग ।
  • पंचायत जलाल बसंत सहित कई पंचायतों की मतगणना में हुई है भारी अनियमितता, धांधली, और पक्षपात, जांच कर दोषियों पर हो उचित कानूनी कार्रवाई: राहुल कुमार यादव ।

गरखा:- शनिवार को गरखा प्रखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत राज जलाल बसंत भाग-26 से पंचायत समिति सदस्य (बीडीसी) पद के पूर्व उम्मीदवार राहुल कुमार यादव ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार, मुख्यमंत्री बिहार, सारण आयुक्त, सारण जिलाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सारण सहित कई अन्य अधिकारियों को पत्र भेजकर गरखा प्रखंड क्षेत्र के पंचायत जलाल बसंत सहित कई अन्य पंचायतों में पंचायती चुनाव व मतगणना में भारी गड़बड़ी, अनियमितता, धांधली, पक्षपात करने की शिकायत किया है.

अपने पत्र में छात्र नेता सह पूर्व बीडीसी प्रत्याशी राहुल ने गरखा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह  निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों पर अपने कर्तव्यों का ठीक ढंग से पालन नहीं करने, उदासीन रवैया अपनाने, गरखा प्रखंड क्षेत्र के पंचायत चुनाव में कई स्तरों पर भारी अनियमितता, गड़बड़ी, धांधली व पक्षपात कर चुनावी परिणाम प्रभावित करने का आरोप लगाया है.

उन्होंने अपने पत्र में  कहा है कि गरखा प्रखंड क्षेत्र के पंचायत चुनाव में नामांकन रसीद लेने से लेकर मतगणना एवं चुनावी परिणाम जारी करने तक कई स्तरों पर भारी गड़बड़ी की गई जिसके परिणाम स्वरूप प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में निर्वाचन आयोग बिहार, जिलाधिकारी सारण एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी गरखा के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है जो धांधली, पक्षपात की उचित जांच नहीं कराए जाने पर कभी भी भयंकर रूप धारण कर सकती है.

अपने पत्र में राहुल कुमार यादव ने अधिकारियों से मांग किया है कि ग्राम पंचायत राज जलाल बसंत भाग-26 पंचायत समिति सदस्य पद की पुनर्मतगणना कराई जाए एवं प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी पंचायतों के अभ्यर्थियों की शिकायतों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए उचित जांच पड़ताल कर दोषी अधिकारियों, कर्मचारियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि संविधान, कानून, सरकार एवं निर्वाचन आयोग को मानने उसमें आस्था रखने वाले अभ्यर्थियों, अन्य लोगों का भरोसा कायम रह सके.