
छपरा जिला स्कूल में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की मनाई गई जयंती

छपरा से आनन्द वर्मा की रिपोर्ट
छपरा जिला स्कूल परिसर में आज देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद का आज 136 वां जन्मदिन पर उनके आदम कद प्रतिमा पर स्कूल के प्रचार शिक्षा पदाधिकारी सहित स्कूली बच्चे और शिक्षकों ने पुष्प और माल्यार्पण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि इस अवसर पर स्कूल परिसर के सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम कर उनके जीवनी को याद किया गया स्कूली बच्चों ने राजेंद्र प्रसाद के द्वारा की गई कार्यों को अपने शब्दों से अपने गीतों से लोगों को बताने की एक पहल की।
छात्रों ने कहा जिस तरह आज जिला स्कूल छपरा के हम छात्र-छात्राएं हैं उसी प्रकार आज से कई वर्ष पूर्व हमारे देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद भी इसी तरह इस स्कूल के छात्र हुआ करते थे यह हम सभी लोगों के लिए गर्व की बात है कि जिस परिसर में बैठकर उन्होंने शिक्षा ग्रहण की आज उसी बेंच पर परिसर में हम लोग बैठकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। वही शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह के द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि देश के प्रथम नागरिक एवं प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती आज हर्ष उल्लास के साथ आज हम लोग मना रहे हैं लेकिन सबसे बड़ी बात है की जिस तरह से उन्होंने शिक्षा ग्रहण कर इस स्कूल से और उस शिखर पर पहुंचे जहां पर आज देश हम लोग को हमारे जिले को याद कर गर्व महसूस कर रहा है इसलिए हम तमाम बच्चों को यही कहेंगे कि उनके द्वारा बताए हुए रास्ते को अपनाना है उनके पद चिन्हों पर चलना है ताकि एक दिन आप लोग भी कोई शिखर पर पहुंच कर अपना नाम रोशन करें जिले का नाम रोशन करें स्कूल का नाम रोशन करें परिवार का नाम रोशन करें।
वही प्राचार्य मुनमुन प्रसाद सिंह ने कहा कि वैसे महान विभूति को मैं प्रणाम करता हूं जो हमारे विद्यालय के कवि छात्र हुआ करते थे और मैं सभी बच्चों को आज उनका ही रूप देख रहा हूं उम्मीद करता हूं आने वाला भविष्य देश का इन्हीं बच्चों के द्वारा समय यह हम लोग के लिए और हमारे विद्यालय के लिए गर्व की बात होगी और हम शिक्षकों से भी यही कहेंगे कि आप उनसे प्रेरणा लेकर बच्चों को उस तरह बनाएं जिस तरह से आज पूर्व के शिक्षक ने डाक्टर राजेंद्र प्रसाद को बनाया और आज देश के प्रथम राष्ट्रपति कहलाए।