Fri. Sep 26th, 2025

छपरा के ATM चोर सरगना को बक्सर में किया गया गिरफ्तार

Share this News

आनंद वर्मा की रिपोर्ट

बक्सर नगर थाना क्षेत्र के मिलाप होटल के पास दिनदहाड़े एक एटीएम को खोल के उससे पैसे निकालने की कोशिश करते तो युवक के रंगे हाथ गिरफ्तार हो गए वहीं एक अन्य युवक भागने में सफल हो गया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि एटीएम में तीन युवकों अंदर थे और काफी समय से तीनों युवक के अंदर होने पर आसपास लोगों को शक हुआ तो कुछ लोगों ने अंदर जाकर देखा तो पाया कि युवक के ATM  मशीन खोल चुके थे और एक परत बचा हुआ था ।

ऐसा करते देख आस पास के लोगों ने तीनों युवकों को पकड़कर  धुनाई शुरू कर दिया , एक युवक उसमें से जान बचाकर भाग गया।  वहीं दो युवक को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार युवक की पहचान छपरा नगर थाना क्षेत्र के मौना अहीर टोली के निवासी शंभू प्रसाद के पुत्र प्रकाश कुमार एवं साहेबगंज निवासी शांतनु प्रसाद के पुत्र शुभम कुमार के रूप में की गई है । बताते चले कि ये युवक काफी लंबे समय से एटीएम चोरी की वारदात में शामिल रहे हैं और इसके पूर्व भी कई एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ और अधिक एटीएम रखने के मामले में गिरफ्तार भी हो चुके हैं।