Fri. Jan 30th, 2026

बनियापुर प्रखण्ड के सरेया पंचायत में लगा आम सभा में कई योजनाएं हुए पारित

Share this News

बनियापुर प्रखण्ड के सरेया पंचायत में लगा आम सभा में कई योजनाएं हुए पारित

संवाददाता – नवनीत मिश्रा

बनियापुर प्रखण्ड के सरेया पंचायत के पंचायत भवन में मुखिया सिमा देवी,पति शेकु शुक्ला के नेतृत्व में आम सभा का आयोजन हुआ जिसमें पंचायत के हजारों ग्रामीणों ने भाग लिया मौके पर उपस्थित मुखिया ने ग्रामीणों को पंचायत स्तर पर लाभदायक कार्यो की जानकारी प्रदान की एवं विभिन्न प्रकार के कार्य जो सरकारी योजनाओं के माध्यम से होने वाला है जैसे नाली गली,नलजल,रोड, बिजली इंद्रा आवास सहित सभी योजना को तुरंत पूरा कराने के लिए जनता को

आश्वासन दी एवं किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर उन्होंने जनता को राहत देने की बात कही मौके पर सभी वार्ड प्रतिनिधि पंच प्रतिनिधि,पंचायत समिति के सदस्य श्रीमती उषा पाण्डेय एवं अखिलेश शुक्ला,परमा राम,राधेश्याम दास, पूनम देवी, दीपक पाठक, विश्वकर्मा पाठक,शिलानाथ महतो, रमन कुमार राय,अमरेंद्र राय आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।