Tue. Oct 21st, 2025

नगरा पुलिस ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान,47 लोगों से वसूला गया जुर्माना

Share this News

नगरा पुलिस ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान,47 लोगों से वसूला गया जुर्माना

रिपोर्ट – नवनीत मिश्रा

नगरा।नगरा पुलिस प्रशासन अब एक्शन में आ गयी है क्योंकि शुक्रवार को नगरा बाजार पर सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क के घूम रहे लोग व बिना बाइक चलाने वाले 47 लोगो से जुर्माना वसूल किया गया है।वहीं इस सबंध में नगरा सीओ मोहित सिन्हा,राजस्व अधिकारी कुमार सौरभ , ओपीध्यक्ष सुनील प्रसाद ने संयुक्त रूप से बताया कि क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का बढ़ रहे मामले को रोक थाम को

लेकर नगरा के चौक चौराहों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया है जिसमें बिना मास्क के 47 लोगो से जुर्माना वसूल किया गया है और मास्क दिया गया है।वहीं उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी किए गए कोरोना गाइडलाइन को सभी पालन करे और घर से निकले तो मास्क जरूर पहनकर निकले वरना पकड़े जाने पर जुर्माना भड़ना पड़ सकता है। इस मौके पर नगरा थाना व अचंल के अन्य पुलिस कर्मी बल मौजूद थे।