Fri. Sep 26th, 2025

केस दर्ज होने के बाद कोचिंग बंद कर अंदरग्राउंड हो गये खान सर 

Share this News

केस दर्ज होने के बाद कोचिंग बंद कर अंदरग्राउंड हो गये खान सर

BBJ-NEWS

पटना : छात्रों के हंगामें के बाद पटना के पत्रकार नगर थाने में खान सर और पांच अन्य कोचिंग संचालकों सहित चार सौ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया। जैसे ही इस बात की भनक खान सर को मिली वे लापता हो गये। उनसे फोन पर बात करने की कोशिश की गयी लेकिन वे फोन नहीं उठा रहे हैं। खान सर के अचानक गायब होने की बात सामने आ रही है। वही खान सर के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद छात्रों मे

खासी नाराजगी देखी जा रही है।छात्रों का आरोप है कि इस मामले मे खान सर को बिना वजह परेशान किया जा रहा है। छात्रों का कहना है कि यदि खान सर के खिलाफ कार्रवाई होती है तो वे इसका विरोध करेंगे। छात्रों ने बताया कि खान सर पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद है।गौरतलब है कि आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाते हुए हजारों छात्रों ने पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर उग्र प्रदर्शन किया था। इसी मामले में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए कुछ छात्रों ने इस पूरे आंदोलन में उकसाने का आरोप खान सर पर लगाया था। जिसके बाद खान सर पर पटना के पत्रकार नगर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से खान कोचिंग बंद कर फरार हो गये है। खान सर से लगातार फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन वे फोन नहीं उठा रहे हैं।