वॉट्सऐप के इस नए फीचर में हो सकता है इतना कुछ

Share this News

वॉट्सऐप के इस नए फीचर में हो सकता है इतना कुछ

BBJ-NEWS

जल्द ही वॉट्सऐप ग्रुप एडमिन की ताकत बढ़ने वाली है। दरअसल एक फीचर ट्रैकिंग साइट ने बताया कि वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिससे ग्रुप एडमिन, ग्रुप में किसी भी मेंबर का मैसेज डिलीट कर सकेगा।

वॉट्सऐप ने अभी तक इस तरह के एक फीचर के डिटेल की घोषणा नहीं की है, जिसके एंड्रॉइड और आईओएस के लिए वॉट्सऐप के अपकमिंग बीटा वर्जन में आने की उम्मीद है।

कैसे होगा काम, देखिए

वॉट्सऐप फीचर ट्रैकर

WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए एक स्क्रीनशॉट के अनुसार, वॉट्सऐप, ग्रुप के किसी भी मेंबर के मैसेज को हटाने की अनुमति देने के लिए एक फीचर पर काम कर रहा है। स्क्रीनशॉट वॉट्सऐप चैट में एक हटाए गए मैसेज को दिखाता है, जिसमें एक प्लेसहोल्डर मैसेज होता है जो बताता है कि “यह एडमिन, WABetaInfo द्वारा डिलीट किया गया है”। वॉट्सctiorsऐप प्रतिद्वंद्वी टेलीग्राम ग्रुप एडमिन को किसी भी उपयोगकर्ता के मैसेज को हटाने की अनुमति देता है – लेकिन प्लेसहोल्डर मैसेज प्रदर्शित नहीं करता है।