Sat. Jan 31st, 2026

मशरक के चरिहारा में पेड़ से लटका मिला अज्ञात युवक का शव, हत्या की आशंका।

Share this News

दीपक सिंह की रिपोर्ट

मशरक थाना क्षेत्र के चरिहारा ब्रह्म स्थान के नजदीक बगीचे में शनिवार के दोपहर बाद आम के पेड़ से लटका 23 वर्षीय युवक का शव ग्रामीणों ने देखा। ग्रामीणों की सुचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया। हल्की दाढ़ी वाले छरहरे बदन वाले युवक के शरीर पर जींस पैंट शर्ट था। पैंट में मिट्टी जबकि शर्ट खून से भींगा था। बागीचे में जहां तहा खून के निशान भी थे ।

Aad घटना स्थल के दक्षिण घोघारी नदी है। शव होने की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई जितनी मुंह उतनी बातें । कोई हत्या तो कोई आत्महत्या दबे जुबान कह रहा था। हालांकि मौके पर डीएसपी मढ़ौरा इंद्रजीत बैठा , थानाध्यक्ष राजेश कुमार , प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच शव को पेड़ से उतरवाकर कानूनी कारवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। संवाद प्रेषण तक डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस घटना स्थल पर जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट होगी। शव के पहचान के लिए आसपास के पुलिस थाना को फोटो भेजा गया।