Sat. Apr 27th, 2024

टीका लगने से एक नवजात की मौत परिजनों ने जमकर हंगामा किया

Share this News

डेस्क रिपोर्ट ;_

घटना दानापुर के बालीपांकड़ गांव की है। अनुमंडल अस्पताल की उपाध्यक्ष डॉ. आभा कुमारी ने बताया कि बालीपांकड़ गांव के आंगनबाड़ी में रूटीन वैक्सीनेशन कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान सन्नी कुमार के तीन महीने के बच्चे को टीका लगाया गया। परिजनों का आरोप है कि टीका लगाते ही बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन आननफानन में नवजात को अनुमंडल अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने जहां उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। अस्पतालकर्मियों के समझाइश के बाद परिजन शांत हुए। परिजनों का कहना है कि बच्चे को एक साथ तीन इंजेक्शन लगा दी गई थी। जिसके कारण उसने दम तोड़ दिया।

Aad

जांच के लिए टीम गठित
वहीं आशा कार्यकर्ता का कहना है कि इंजेक्शन देने के समय बच्चा ठीक था। उसकी मौत किस कारण से हुई, उसे नहीं पता है। अनुमंडल अस्पताल अध्यक्ष के अनुसार मामले की जांच करने के लिए टीमें गठित कर दी गई है।

स्रोत्र अमर उजाला