Fri. Sep 26th, 2025

अवैध बालू भंडारण पर सख्त हुआ जिला प्रशाशन , 860807 सीएफटी बालू जप्त

Share this News

सारण

जिला पदाधिकारी सारण के आदेशानुसार जिला खनन कार्यालय सारण के द्वारा जिले में अवैध बालू खनन के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है 1 अप्रैल 2021 से 21 जनवरी 2022 तक अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की गई। लगातार की जा रही कार्रवाई के तहत कुल 394 छापेमारी, 236 प्राथमिकी 154 गिरफ्तारी की गई ।इस दौरान दंड के स्वरूप 22 करोड़ 53 लाख रुपए की वसूली भी की गई ।अवैध कार्य में शामिल कुल 1392 वाहन भी जब्त किए गए तथा कुल 860807 सीएफटी बालू 9800 सीएफटी गिट्टी की मात्रा भी इस दौरान जप्त की गई।

इस दौरान 23 जनवरी को विशेष अभियान के तहत मुफस्सिल थाना अंतर्गत लाल बाजार के सड़क किनारे 62054 सीएफटी अवैध भंडारित बालू को अपर समाहर्ता के नेतृत्व में गठित टीम जिनमें जिला खनन पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल शामिल थे जप्त किया गया। एन एच पर जप्त कर रखी गई गाड़ी को डोरीगंज ,
अवतार नगर से भी हटाया गया। सभी अंचलों से बालू लदे जप्त वाहन को रखने हेतु स्थल का भी चयन किया गया है।