Sun. Apr 28th, 2024

शराब बंदी अभियान में विशेष अभियान चलाकर कुल 60 ( साठ ) अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

Share this News
  • दिनांक 19.02.22 की रात्रि में सारण जिलान्तर्गत 08 घंटे तक विशेष अभियान चलाकर कुल 60 अभियुक्तों को किया गया गिरफतार ।
  • पिछले 24 घंटों में सारण जिलान्तर्गत विशेष अभियान चलाकर 08 शराब की भट्ठी ध्वस्त कर लगभग 3000 लीटर कच्चा शराब विनष्ट किया गया ।
  • इस दौरान हत्या / हत्या के प्रयास के कांडो में 06 एवं मद्यनिषेध के कांडो में कुल 33 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया तथा कुल 530 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया ।
सारण
पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में असमाजिक तत्वों / अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन / बिक्री / भंडारण / निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक- 19.02.022 की रात्रि में 08 घंटे तक विशेष अभियान चलाकर कुल 60 ( साठ ) अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मोटरसाईकिल – 05, साईकिल– 01, तथा 530 लीटर शराब जप्त किया गया ।
गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक- 19.02.22 को नगर थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर रूपगंज अड्डा नं0-02 से छापामारी कर 200 लीटर देशी शराब एवं 05 मोटरसाईकिल जप्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । इस संबंध में नगर थानान्तर्गत 04 नामजद अभियुक्त के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है । अन्य गिरफ्तारी एवं बरामदगी निम्न प्रकार है:-
गिरफतारी एवं बरामदगी
1. कुल गिरफतारी :- 60
2. मद्य निषेध के कांडों में गिरफतारी :- 33
3. हत्या / हत्या के प्रयास के कांडों मे गिरफतारी :- 06
4. जप्त शराब :- 530 ली0
5. शराब भट्ठी ध्वस्तः- 08
6. जप्त अन्यः मोटरसाईकिल- 05, साईकिल – 01
7. वाहन चेकिंग :- 19000/- रूपया
दिनांक- 19.02.2022 को भगवानबाजार थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर नया जॉन टोला से छापामारी कर 150 लीटर देशी शराब जप्त कर 01 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
  • दिनांक- 19.02.22 को इसुआपुर थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम सहवां एवं लौवां से छापामारी कर 35 लीटर देशी शराब जप्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
  • दिनांक- 19.02.22 को खैरा थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम कालुपुर से छापामरी कर 30 लीटर देशी शराब जप्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
  • दिनांक- 19.02.2022 को कोपा थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम चैनपुर से छापामारी कर 25 लीटर देशी शराब जप्त किया गया ।
  • दिनांक- 19.02.202 को डोरीगंज थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर तिवारी घाट से छापामारी कर 10 लीटर देशी शराब जप्त कर 01 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।

जिलान्तर्गत असमाजिक तत्वों / अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन / बिक्री / भंडारण / निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हेतु सारण पुलिस द्वारा इसी प्रकार आगे भी लगातार कार्रवाई की जाती रहेगी ।