Fri. Sep 26th, 2025

बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन

Share this News

नगरा : सारण जिले में मनाए जा रहे पुलिस सप्ताह 2022 के तहत खैरा थाना के द्वारा लक्ष्मी सिंह के फिल्ड रामपुर में क्रिकेट मैच का आयोजन कराया गया। जिसमें पब्लिक बनाम पुलिस की टीम के बीच 10 ओवर का क्रिकेट मैच खेला गया। पब्लिक के तरफ से मानपुर की टीम थी जबकि खैरा थाना के तरफ से खैरा थाना के कर्मचारी एवं खैरा के युवक थे।
मानपुर की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 150 रन बनाई वही खैरा थाना की टीम ने 6 विकेट को कर 101 रन बनाते हुए 49 रन से हार गई।


खैरा थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम एवं अंचलाधिकारी मोहित कुमार सिन्हा ने कहा कि खेल से पुलिस पब्लिक सम्बंध अच्छे होते है।वही विजयी टीम को शील्ड दे कर थानाध्यक्ष ने सम्मानित किया।

मैच के दौरान नगरा अंचलाधिकारी मोहित कुमार सिन्हा, भाजपा के बिहार प्रदेश पिछड़ा वर्ग के महामंत्री शत्रुधन भक्त, खैरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, कोरिया पंचायत के मुखिया ललित प्रसाद यादव, नगरा ओपीध्यक्ष सुनील प्रसाद, ए एसआई सुनील कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।