पेंशनधारीयो को 28 फरवरी तक जीवन प्रमाणीकरण कराना अनिवार्य, अन्यथा बंद हो सकता है पेंशन

Share this News
  • पेंशनधारियों के जीवन प्रमाणीकरण को लेकर बीडीओं ने सीएससी वीएलई व विकास मित्रों के साथ कि बैठक !
  •  28 फरवरी तक हर हाल में पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण कराये-बीडीओं !

तरैया, सारण;- प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में मंगलवार को पेंशनधारियों के जीवन प्रमाणीकरण को लेकर तरैया बीडीओं कृष्ण कुमार सिंह ने पंचायत के सभी सीएससी सेंटरों के वीएलई और विकास मित्रों के साथ बैठक की। बैठक में पेंशनधारियों के जीवन प्रमाणीकरण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बीडीओं श्री सिंह ने सभी विकास मित्रों को निर्देश दिया कि पंचायतवार सूची के अनुसार पेंशनधारियों को सीएससी सेंटरों पर पहुचाकर उनका जीवन प्रमाणीकरण करना सुनिश्चित करें। साथ ही वैसे पेंशनधारी जो आने-जाने में असमर्थ हो उनके घर जाकर जीवन प्रमाणीकरण कराये।

वहीं वैसे पेंशनधारी जिनका ऑनलाईन डाटा वेरिफाई नहीं हो रहा हो उनके लिए प्रखंड स्तरीय कार्यालय द्वारा आधार कार्ड से फिजिकल वेरिफिकेशन कर उनका जीवन प्रमाणीकरण करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान तरैया बीडीओं कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि तरैया प्रखंड में लगभग 12 हजार के करीब पेंशनधारी है, जिनमें 7400 पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण कर लिया गया है। बचे 4600 पेंशनधारियों के लिए पंचायतवार आरटीपीएस काउंटर, सीएससी सेंटरों के माध्यम से जीवन प्रमाणीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। बीडीओं ने सभी पेंशनधारियों को 28 फरवरी तक जीवन प्रमाणीकरण आवश्यक रूप से करा लेने का निर्देश दिया। मौके पर आईटी मैनेजर प्रमोद रंजन, प्रधान सहायक लिपिक जितेंद्र कुमार, लिपिक मंजूर अली, वीएलई धर्मेंद्र कुमार, किशोर कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, रोहित कुमार समेत सभी पंचायतों के विकास मित्र, व अन्य वीएलई, उपस्थित थे।