नगर निगम की सफाई व्यवस्था हुई फेल नगरवासी खुद कर रहे हैं नालों की सफाई ।

Share this News

छपरा से आनंद वर्मा की रिपोर्ट
छपरा शहर में नगर निगम सफाई की व्यवस्था पर झूठी उपलब्धियां गिना रही है। वही शहरवासी नरक में जीने को विवश है। शहर में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। देखे तो नेहरू चौक, गांधी चौक, दलदली बाजार ,गुदरी इत्यादि कई क्षेत्रों में नाले का पानी सड़क पर बह है। वही नगर निगम द्वारा इसकी सफाई की कोई सुचारू व्यवस्था नहीं लगाई जा रही है।

जिसके कारण आज छपरा नगर निगम के वार्ड 34 के कोऑपरेटिव कॉलोनी से स्थानीय लोग और समाजसेवी अमित कुमार ने स्वयं ही सफाई का बीड़ा उठा लिया । नालों की सफाई की और इस क्रम में लोगो जमकर जनप्रतिनिधि और नगर निगम कर्मियों के खिलाफ जमकर हो हल्ला किया।  स्थानीय निवासियों ने बताया कि नगर निगम अधिकारी, कर्मी और जनप्रतिनिधियों के मिलीभगत के कारण जीना दुर्लभ हो गया है। कभी भी गंदकी के कारण भयानक रोगों से हम लोगों को ग्रसित हो जाने का भय सता रहा है ।