Sat. Apr 27th, 2024

छपरा : नदी में पानी की जगह मिलने लगा शराब, पूर्ण शराबबंदी की खुली पोल।

Share this News

छपरा से आनंद वर्मा की रिपोर्ट

बिहार में शराब तस्कर शराबबंदी का मजाक उड़ाने लगे हैं । बिहार का पूरा सिस्टम मुख्यमंत्री के निर्देश पर शराब का तस्करी रोकने में लगा है लेकिन शराब माफिया ऐसे तरीके निकाले हैं जिसके बारे में जानकर हैरानी हो रहा है ।

घटना बिहार के छपरा जिला के दियारा क्षेत्र का है जहां अवतार नगर थाने से महज कुछ ही दूरी पर दियारा क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी की जा रही थी। इसी बीच शक के आधार पर नदी में गोताखोर भेजे गए , जिसके बाद नदी से बड़ी संख्या में शराब बरामद हुई।

वही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रियासी क्षेत्र के घोष कॉलोनी में भी बड़ी मात्रा में शराब बरामद किया गया और कई शराब की भट्ठीयो को ध्वस्त भी किया गया। बिहार में शराब तस्कर और शराब व्यवसाई सुशासन बाबू नीतीश कुमार की पूर्ण शराबबंदी का कलई खोल रहे हैं। लगातार शराब मिलने की घटना से और पुलिस के नाक तले शराब बरामद होने से पूर्ण शराबबंदी मजाक बनती दिख रही है।