Wed. Jan 21st, 2026

छपरा में नदी में नाव डूबने से बाप-बेटे समेत 3 लोगों की मौत।

Share this News

छपरा से आनंद वर्मा की रिपोर्ट

घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि लगुनिया निवासी भरत राय के बेटे की बारात लौटकर आने के बाद रिश्तेदारी में आए लड़के गंडक नदी में तरबूज तोड़ने के लिए चले गए। ड़ेंगी नाव पर सवार होकर नदी पार करने लगे। बीच नदी में नाव पहुंचने के बाद डगमगाने लगी और एकतरफा होकर नदी में डूब गई। नाव पलटने से नाव पर सवार सभी लोग पानी में डूब गए। शोर मचाने पर स्थानीय नाविक और गोताखोर रेस्क्यू में जुटे हैं।

लापता लोगों में तीन लोग की पहचान लगुनिया निवासी विजय राय(40वर्ष), विजयर राय के पुत्र रितिक कुमार (13वर्ष) और रिश्तेदारी में आये मढ़ौरा के संजय कुमार(14 वर्ष) के रुप मे हुई है। गंडक नदी के धारा में तेज बहाव होने के कारण लापता लोगों को तलाशने में परेशानी हो रही है। स्थानीय नाविक और गोताखोर कर रहे तला शनाव पलटने की खबर के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। स्थानीय गोताखोर और नाविकों के मदद से लापता लोगों का खोजबीन किया जा रहा है। नाव पर कितने लोग सवार थे। इसका निश्चित जानकरी नहीं मिल सका है, लेकिन स्थानीय लोगो ने बताया कि 5 लोग के सवार थे। फिलहाल लापता लोगो को ढूंढने के लिए NDRF और SDRF की टीम को बुलाया जा रहा है।