Sat. Oct 18th, 2025

ओएनजीसी के तेल क्षेत्र में लगी आग

Share this News
शिवसागर (असम), 14 फरवरी (हि.स.)। शिवसागर जिले के गेलेकी तेल क्षेत्र के बरतानी में बीती रात अचानक लगी भयावह आग से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात गोलेकी इलाके के बरतानी स्थित ओएनजीसी के जीटीसी नंबर-152 तेल खदान में अचानक आग लगने की वजह से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर अग्निशमन व ऑयल इंडिया के अग्निशमन दस्ते की टीम पहुंचकर आग को बुझाने में जुट गईं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने की वजह से तेल खदान में काफी मशीनों को नुकसान हुआ है। हालांकि आग कैसे लगी इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। ओएनजीसी के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं।