Thu. Oct 16th, 2025

लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन सभी सांसदों को देंगी भोज

Share this News

नई दिल्ली, 16 मार्च (हि.स.)। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों को भोज देंगी। संसद भवन स्थित केंद्रीय कक्ष के बगल के परिसर में गुड़ी पड़वा (मराठी नववर्ष) के अवसर पर आयोजित दोपहर 1 बजे के इस भोज में सभी सांसदों के साथ ही मीडिया को भी आमंत्रित किया गया है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने के बाद से ही स्पीकर द्वारा यह आयोजन हर साल किया जाता है, लेकिन इस बार के भोज पर सबकी निगाहें गड़ गई है। उल्लेखनीय है कि संसद सत्र के बजट सत्र का दूसरा चरण लगातार हंगामे की भेंट चढ़ता जा रहा है। संसद के कामकाज को सुचारू रूप से चलाने और सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध तोड़ने की कई कोशिशें भी नाकाम हो चुकी हैं। ऐसे में इस भोज को काफी महत्वपूर्ण माना जा है क्योंकि इसे भी संसद का गतिरोध तोड़ने के एक प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।