Sun. Apr 28th, 2024

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री ने भेजी चादर

Share this News

नई दिल्ली, 17 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया भर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के अनुयायियों को वार्षिक उर्स के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं और दरगाह पर पेश करने के लिए चादर भेजी है। राजस्थान के अजमेर में विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती का 806 वां सालाना उर्स शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ख्वाजा की दरगाह पर पेश करने के लिए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को आज ‘चादर’ सौंप दी। अब तक प्रधानमंत्री की ओर से दरगाह में केवल चादर पेश की जाती थी और उनका लिखित संदेश पढ़कर सुनाया जाता था, लेकिन इस बार वीडियो के माध्यम से प्रधानमंत्री का सीधा संदेश जायरीनों को सुनाया जाएगा।