Fri. Oct 31st, 2025

एयर स्ट्राइक की सफलता पर कैट ने वायुसेना को किया सैल्‍यूट, कहा-देशभर के 7 करोड़ व्‍यापारी सरकार के साथ

Share this News

नई दिल्ली, 26 फरवरी (हि.स.)। भारतीय वायुसेना द्वारा सीमा पार पाकिस्तान में घुसकर की गई एयर स्‍ट्राइक की सफलता पर देशभर के करीब सात करोड़ करोबारियों ने वायुसेना को सैल्‍यूट किया है। कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने देश में पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों के सीमा पार कर पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी शिविरों पर मंगलवार तड़के 3.30 बजे भारी बमबारी का स्‍वागत किया है।
देश के सेना और सरकार के साथ खड़ें हैं देशभर के कारोबारी
भारतीय वायुसेना नमा आतंकी हमले के ठीक 12 दिन बाद पाकिस्तान में घुसकर कई आतंकवादी कैंप को पूरी तरह नेस्तनाबूद किया है। इस हमले में करीब 300 आतंकियों को मार गिराया है। कैट के महासचिव प्रवीण खंडेवाल ने बताया कि देशभर के सभी कारोबारी भारतीय सेना और प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं। उन्‍होंने कहा कि अगर चीन ने पाकिस्तान का साथ नहीं छोड़ा तो हम पाकिस्तान के साथ चीन के सामान का भी बहिष्‍कार करेंगे।
पुलवामा हमले में शहीद हुए थे 40 जवान
पुलवामा हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवानों के शहीद होने के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठ रही थी। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आतंकवादियों ने बहुत बड़ी गलती की है और उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। इस हमले के दो दिन बाद ही वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ ने कहा था कि वायु सेना राजनीतिक नेतृत्व से निर्देश मिलने पर किसी भी तरह की कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है।