Mon. Dec 22nd, 2025

कुम्भ में विश्व का सबसे विशाल दीप सोनू सूद ने किया प्रज्ज्वलित

Share this News
No

कुम्भ नगरी (प्रयागराज), 26 फरवरी (हि.स.)। कुम्भ मेले के सेक्टर-18 स्थित अरैल क्षेत्र में ‘सुन्दर स्वास्थ्य की कामना’ के लिए अभिनेता बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने मंगलवार को विश्व के सबसे विशाल दीप का उद्घाटन प्रज्ज्वलित कर किया।
दीये में 868 लीटर तेल आता है। जिसे ‘टू यम्म’ कैंपेन के समर्थन में प्रयागराज के अरैल में स्थापित किया गया है और मंगलवार को सोनू सूद ने संजीव गोयनका ग्रुप के उपाध्यक्ष अनुपम बोके के साथ दीप प्रज्ज्वलित किया।
इस अवसर पर अभिनेता सोनू सूद ने कहा कि इस कैंपेन के समर्थन में यहां शामिल होना सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे में अपना केवल 22 घंटा ही होता है, बाकी दो घंटे फिटनेस के लिए।
अनुपम बोके ने कहा कि दुनिया के सबसे पवित्र तीर्थस्थल पर इस भव्य और विशाल दीये के माध्यम से हमने हर किसी के लिए अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि यह दीया चार मार्च तक जलता रहेगा।

Latest News