Sun. Sep 28th, 2025

रूस के साथ नाटो ‘हथियारों की नई दौड़’ नहीं चाहता

Share this News

नई दिल्ली/वॉशिंगटन, 04 अप्रैल (हि.स.)। रूस के साथ नाटो (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) ‘हथियारों की नई दौड़’ नहीं चाहता। यह बात नाटो महासचिव जेन्स स्टोल्टनबर्ग ने गठबंधन की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर बैठक के दौरान कहीं, साथ ही उन्होंने रूस से ऐतिहासिक हथियार नियंत्रण संधि के अनुपालन का आग्रह किया है।

मीडिया खबरों के मुताबिक, गठबंधन की 70वीं वर्षगांठ के जश्न के मौके पर वॉशिंगटन में अपने प्रवास के दौरान अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को अपने संबोधन में स्टोल्टनबर्ग ने कहा, ‘हम हथियारों की नई दौड़ नहीं चाहते और न ही हम नया शीत युद्ध चाहते हैं।’
उन्होंने रूस से इंटरमीडिएट-रेंज न्यूक्लियर फोर्सेज (आईएनएफ) संधि का अनुपालन का आग्रह किया। अमेरिका और रूस ने हथियारों की दौड़ पर नियंत्रण लगाने के लिए तीन दशक पहले आईएनएफ मिसाइल समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे।
स्टोल्टनबर्ग ने कहा, ‘मैं रूस से आईएनएफ संधि के अनुपालन की लगातार अपील करता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘नाटो का यूरोप में जमीन आधारित मिसाइलें तैनात करने का कोई इरादा नहीं है।’