Sun. May 19th, 2024

‘मोदीजी की सेना’ वाले बयान पर चुनाव आयोग ने योगी को दी हिदायत

Share this News

नई दिल्ली, 05 अप्रैल (हि.स.)। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ‘मोदीजी की सेना’ वाले बयान पर हिदायत दी है। आयोग ने कहा है कि वे एक वरिष्ठ राजनेता होने के नाते भविष्य में ऐसे शब्दों के इस्तेमाल पर सावधानी बरतें।
चुनाव आयोग के अनुसार रक्षा-प्रतिष्ठान देश की सीमा, सुरक्षा और राजनीतिक तंत्र के संरक्षक होने के साथ-साथ आधुनिक लोकतंत्र में अराजनीतिक एवं तटस्थ भागीदार हैं। यह आवश्यक है कि राजनीतिक दल और राजनेता अपने राजनीतिक अभियानों में सैन्यबलों का कोई भी संदर्भ देते समय बहुत सावधानी बरतें।’
उल्लेखनीय है कि योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में एक चुनावी सभा में कहा था कि ‘कांग्रेस के लोग आतंकियों को बिरयानी खिलाते थे और मोदी जी की सेना उन्हें सिर्फ गोली और गोला देती है।’ यह अंतर है कांग्रेस के लोग मसूद अजहर जैसे आतंकियों के लिए जी का इस्तेमाल करते हैं, मगर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार आतंकियों के कैंप पर हमले कर उनकी कमर तोड़ती है।