Thu. Sep 25th, 2025

आईपीएल : एक मैच में चार कैच लेने वाले छठे फील्डर बने डू प्लेसिस

Share this News

नई दिल्ली, 15 अप्रैल (हि.स.)। कोलकाता नाईट राईडर्स के खिलाफ रविवार शाम खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 29वें मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में फॉफ डू प्लेसिस ने चार कैच पकड़ एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। वे आईपीएल के किसी एक मैच में 4 कैच लेने वाले छठे फील्डर बने। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, डेविड वॉर्नर, जैक्स कैलिस, राहुल तेवितया, डेविड मिलर यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं।

खास बात यह है कि आईपीएल के इस सत्र में डू प्लेसिस सहित तीन खिलाड़ियों ने एक मैच में चार पकड़े हैं। डू प्लेसिस के अलावा इस सत्र में राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने एक मैच में चार-चार कैच पकड़े हैं।