Tue. Sep 30th, 2025

प्रधानमंत्री मोदी के हेलीकॉप्टर की जांच करने वाला आईएएस अधिकारी निलंबित

Share this News
No

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (हि.स)। भारतीय निर्वाचन आयोग ने बुधवार की देर रात को ओडिशा के जनरल पर्यवेक्षक मोहम्मद मोहसिन को निलंबित कर दिया। मोहसिन ने ओडिशा के सम्बलपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हेलीकॉप्टर की जांच करने की कोशिश की थी। जिला कलेक्टर और पुलिस महानिदेशक की रिपोर्ट मिलने के बाद चुनाव आयोग ने मोहसिन को निलंबित कर दिया।
भारतीय चुनाव आयोग के सचिव राकेश कुमार द्वारा जारी बयान के मुताबिक कर्नाटक कैडर के 1996 बैच के आईएएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन ने विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) से जुड़े चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन नहीं किया।संम्बलपुर में मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले चुनाव प्रचार के लिए गए थे। इस दौरान जनरल पर्यवेक्षक मोहम्मद मोहसिन ने प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर की जांच करने की कोशिश की थी, जो निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करता है। एसपीजी सुरक्षा प्राप्त लोगों को ऐसी जांच से छूट प्राप्त है।