Thu. Sep 25th, 2025

सारण के विभूतियों के नाम पर “सारण गौरव” सम्मान राजभवन छपरा में 8 जनवरी को

Share this News
अर्जुन सिंह की रिपोर्ट
माँ यूथ ऑर्गेनाईजेशन, बंगरा द्वारा राजभवन, छपरा में 08 जनवरी 2020 को “सारण सम्मान समारोह” का आयोजन किया जा रहा है। अपनी तरह की इस अनूठी पहल में  विभिन्न क्षेत्रों में सारण के गौरव को बढ़ाने वाले व्यक्तियों को इस कार्यक्रम में “सारण गौरव सम्मान” से सम्मानित किया जाना है। अबकिर बार इन सम्मानों को सारण की महान हस्तियों को समर्पित करते हुए उनके नाम के साथ जोड़ा गया है, जैसे-भिखारी ठाकुर, महेंद्र मिश्र, राजेन्द्र प्रसाद, जयप्रकाश नारायण, बहुरिया रामस्वरूप देवी, मजहरुल हक आदि।
इसके अलावे सारण की प्रगति में योगदान देने वाले विभिन्न क्षेत्रों के व्यक्तियों को “सारण प्रगति सम्मान” से सम्मानित किया जायेगा। इस सबसे अलग “दधीचि गौतम स्मृति सारण रत्न सम्मान” के नाम से एकल सम्मान भी दिया जाएगा।
संगठन की महासचिव जया सोनल ने बताया कि दूसरी बार आयोजित हो रहे ‘सारण सम्मान समारोह’ के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सारण की प्रगति में महति भूमिका निभाने वाले गणमान्यों को सम्मानित करना है ताकि समाज मे प्रति अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे व्यक्ति/संस्थाओं का उत्साहवर्धन हो सके। इसके साथ-साथ नवयुवकों के सामने आदर्शों को प्रस्तुत करना है। उन्होंने बताया कि “ब्रिलियंट माइंड्स ऑफ सारण” प्रतियोगिता के अंतर्गत आये सभी विद्यालयों के टॉपर्स भी इस कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले है। उनके सामने एक ऐसा आदर्श प्रस्तुत करना है जिससे वे भविष्य में ऐसा ही कुछ बनने की कोशिश करें।
समारोह में 01 सारण रत्न सम्मान, 10 सारण गौरव सम्मान, 20 सारण प्रगति सम्मान, 45 समाज मित्र सम्मान एवं विभिन्न विद्यालयों के टॉपर्स विद्यार्थियों को ‘स्टूडेंट ऑफ द स्कूल’  से सम्मानित किया जायेगा। पिछले वर्ष इस आयोजन की अपार सफलता को देखते हुये सारण के सभी लोगों में इस समारोह के प्रति उत्सुकता बनी हुई है। सम्मान हेतु चयनित सभी व्यक्तियों को पत्र भेजे जा रहे है और नामों की सार्वजनिक घोषणा भी प्रारम्भ हो गई है।