वर्तमान समय में जानकारी के साथ ही भी बुद्धिमानी भी जरूरी :कुलपति

Share this News
-जगदम कॉलेज के स्थापना दिवस पर याद किए गए प्रभुनाथ बाबू
छपरा।जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.हरिकेश सिंह ने कहा कि वर्तमान युग में इंफॉर्मेशन से  सब का भला नहीं हो सकता।उन्होंने कहा कि  मानव को  विजडम की आवश्यकता है,  देश का विकास विजडम से ही हो सकता है।  कुलपति बुधवार को जगदम कॉलेज में आयोजित  बाबू प्रभुनाथ सिंह की  120 वीं जयंती समारोह सह  कॉलेज  के स्थापना दिवस समारोह को  संबोधित कर रहे थें।  उन्होंने कहा कि  वर्तमान युग में ज्ञान के तीन प्रकार की चर्चा करते हुए कहा की सूचनात्मक ज्ञान, वैज्ञानिक एवं प्रज्ञा तीनों ज्ञान के ही अलग-अलग रूप हैं। कुलपति ने कार्यक्रम में छात्रों की कम उपस्थिति पर चिंता जताते हुए कॉलेज प्रशासन से छात्रों वह कॉलेज के बीच सामंजस्य  बिठाने की बात कही ।वहींं प्रति कुलपति प्रोफेसर अशोक कुमार झा ने प्रभुनाथ बाबू के जीवन व शिक्षा के प्रति उनके त्याग को याद करते हुए उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित एमपी सरकार के ओएसडी  एके पाठक ने अपने संबोधन में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में शोध हो ,इनोवेशन हो ,स्किल डेवलपमेंट हो इस पर सरकार काम कर रही है ।भविष्य में इसका परिणाम भी दिखना शुरू हो जाएगा ।उद्घाटन भाषण प्राचार्य  प्रो.के के बैठा ने किया ।उन्होंने अपने संबोधन में पूरे वर्ष कॉलेज की विभिन्न सकारात्मक गतिविधियों की चर्चा के साथ ही  अगले साल के लक्ष्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके पूर्व कुलपति प्रोफेसर हरकेश सिंह व उपस्थित अतिथियों ने संयुक्त रूप से कॉलेज परिसर स्थित बाबू प्रभुनाथ सिंह एवं पूर्व प्राचार्य सुशील कुमार सिंह वह जगदम बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने कुलपति को जहां गार्ड ऑफ ऑनर दिया, वही श्रद्धांजलि के दौरान उन्हें पायलट करते हुए प्रतिमा स्थल तक भी पहुंचाया। कार्यक्रम को पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर केके द्विवेदी, प्रोफेसर एचके वर्मा ने संबोधित किया।जबकि संचालन रिटायर कर्मचारी बृजकिशोर सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ विश्वामित्र पांडे ने किया। कार्यक्रम के दौरान कुलपति ने कॉलेज के रिटायर कर्मचारी शशि भूषण सिंह एवं एनएसएस के पूर्व विश्वविद्यालय समन्वयक डॉक्टर बी बी त्रिपाठी को शॉल व बूके देकर सम्मानित किया।