Sun. Oct 19th, 2025

प्रोजेक्ट स्वर्ण के तहत अपग्रेड हुई 16 राजधानी-शताब्दी ट्रेनें

Share this News

नई दिल्ली, 04 अप्रैल (हि.स.)। रेल मंत्रालय के प्रोजेक्ट स्वर्ण के तहत इस साल 29 राजधानी और शताब्दी जैसी प्रीमीयम ट्रेनें अपग्रेड हो जाएंगी। मौजूदा समय में 16 रेलगाड़ियों का नवीनीकरण का काम पूरा हो गया है। रेलवे ने शेष रेलगाड़ियों को भी अगले 8 महीने में अपग्रेड करने का लक्ष्य रखा है। यह जानकारी रेल राज्यमंत्री राजेन गोहेन ने बुधवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट स्वर्ण राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस गाड़ियों की स्थिति को बेहतर करने के लिए शुरू किया गया है।