Thu. Sep 25th, 2025

सोनपुर से भटकी हुई बच्ची छपरा में बरामद

Share this News

छपरा:-सोनपुर स्टेशन से भटकी बच्ची की सूचना दिया जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल विक्रम को सूचना दीया जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल एवं रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने बालिका को पूर्वांचल एक्सप्रेस से 15231 सेव रेस रेस्क्यू किया उसके बाद पूछताछ किया गया जिसके बाद बच्चे ने बताया कि मेरा नाम शायदा खातून पीता- सद्दाम थाना- मदहल जिला- मुजफ्फरपुर की हूं मेरे पिता जी सोनपुर पानी लाने गए थे उसके बाद ट्रेन खुल गई पिताजी ट्रेन नहीं पकड़ पाए उसके बाद मैं भटक गई उसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा बालिका को खाना खिला कर उसके अभिभावक को सूचना दिया गया उसके बाद अभिभावक पहचान कर के बाल कल्याण समिति को सूचना दिया गया उसके बाद बालिका को उसके अभिभावक को सुपुर्द कर दिया गया जिसके बाद अभिभावक ने रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन एवं रेलवे सुरक्षा बल को तहे दिल से धन्यवाद दिया रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी ने निरीक्षक अनिरुद्ध राय, विक्रम विष्णु, चाइल्ड हेल्पलाइन टीम रिंकी सिंह, अमित कुमार, सुषमा देवी उपस्थित थे