Tue. Sep 30th, 2025

रजनीश दूसरी बार बने छात्र जदयू के प्रदेश सचिव

Share this News

सारण/बिहार:- छात्र जदयू बिहार के प्रभारी एम.एल.सी. डॉ रणबीर नंदन और प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल के नेतृत्व में छात्र जदयू का बिहार में नया कमिटी का गठन किया गया,जिसमे इशुआपुर प्रखंड के डुमरी छपियाँ पंचायत के निवासी रजनीश सिंह को दूसरी बार प्रदेश सचिव के रूप में मनोनीत किया गया।रजनीश सिंह को प्रदेश सचिव मनोनीत होने पर छपरा जिला के छात्र जदयू के सभी पदाधिकारियों ने बधाई दी और खुशी जाहिर की।