Tue. Sep 30th, 2025

आर. एस.ए छात्र नेता सोनू राय जताया दुख

Share this News

प्रो•(डाॅ•) वीरेन्द्र नारायण यादव सदस्य-बिहार विधान परिषद् की माता जी सह श्रद्धेय दादा श्री लक्ष्मीनारायण यादव जी की धर्मपत्नी श्रद्धेया राजकुमारी देवी आज 6 फरवरी 2020 को सुबह 5 बजे पटना में अंतिम सांस ली।इस दुखद घटना से शिक्षक समाज में शोक व्याप्त है।प्रकृति दिवंगत आत्मा को शान्ति एवं शोकाकुल परिवार को दुख की सहनशक्ति प्रदान करे।श्रद्धेया दादी जी से मेरी पहली मुलाकात दिसंबर 2014 में हुआ था ।पहली मुलाकात में ही आपने जो स्नेह-दुलार दिया ,जीवन-पर्यंत स्मरण रहेगा।आपका अपनत्व भरा मृदुल वाणी गुंजती रहेगी।दादीजी ममता की सागर और वात्सल्य की मूर्ति थी।हम सभी को छोड़कर अचानक आपके चले जाने से स्तब्ध एवं दुखित है।प्रो•(डाॅ•) वीरेन्द्र नारायण यादव जी के पैतृक निवास मैरवा में अंतिम दर्शन हेतु दस बजे पार्थिव शरीर रखा जायेगा।तत्पश्चात् पंचतत्व में विसर्जन ( अंतिम संस्कार) के लिए दरौली घाट प्रस्थान होगा।
कोटि कोटि नमन