Fri. Jan 30th, 2026

पटना में थाने के पीछे चल रही थी शराब पार्टी, नशे में टल्ली शास्त्रीनगर थाने के 3 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

Share this News

शराबबंदी के लिए रोज कसमें खा रही बिहार पुलिस के मुंशी समेत तीन पुलिस वालों को शराब पीते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. तीनों पुलिस वाले थाना के पीछे ही बैठकर शराब पी रहे थे, तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पटना में शुक्रवार की रात शराब पार्टी करते तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. शास्त्रीनगर थाने में तैनात तीनों पुलिसकर्मी पाटलिपुत्र थाने के पीछे बैठकर शराब पी रहे थे. इसकी गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्यवाई करते हुए तीनों को शराब के नशे गिरफ्तार कर लिया गया.खबर के मुताबिक इस शराब पार्टी में कई पुलिसकर्मी शामिल हुए थे. गिरफ्तार किए गए पुलिस वालों में शास्त्रीनगर थाने का मुंशी लालू यादव, सिपाही पवन कुमार समेत एक और पुलिसकर्मी शामिल हैं.