मांझी पुलिस को मिली बहुत बड़ी सफलता!

Share this News

मांझी(सारण)। मांझी पुलिस ने चकिया गांव से शराब से लदी एक पानी के टैंकर तथा शराब की गाड़ी को लाइनर को कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। मांझी पुलिस ने शराब से लदी पानी टैंकर को पहली बार जब्त किया है। गिरफ्तार लाइनर में रसूलपुर थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव निवासी कुणाल कुमार सिंह बताया जाता है।गिरफ्तार टैंकर चालक अलीगढ़ के इंद्राकालोनी के सोनू कुमार बताया जाता है।थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उतर प्रदेश से बिहार में शराब के तस्कर शराब को पानी के टैंकर में छुपा कर लेकर आ रहा है। सूचना के आधार पर चकिया गांव के पास पानी टैंकर को रोककर जांच किया गया तो चालक ने गाड़ी के अंदर पानी होने की बात बताया। पुलिस ने जब चालक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने टैंकर में शराब होने की बात बताई। चालक नेे बताया टैंकर केे आगे एक विशेष तरह का ढक्कन बनाकर उसमें शराब लादी हुई थी। ढक्कन को रेडियम से पैक कर दिया गया था। इस दौरान पुलिस ने टैंकर को लाइनर करने वाले को कार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार लाइनर ने पुलिस को बताया कि शराब की डिलिभरी रसूलपुर के अलावा छपरा के कई जगहों तथा सिवान जिले में देनी दी। शराब की डिलिभरी लेने वाले तस्करों की पहचान कर ली है। टैंकर से 180 एमएल की 330 कार्टून के अलावा 400 पीस शराब बरामद की गयी है। बरामद शराब की मात्रा 2923 लीटर बतायी जाती है। इस मामले में नयी उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।