
आशा बनायेंगी परिवारों का फैमली फोल्डर

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत आशा व एएनएम को दी गयी ट्रेनिंग
• सी-बैक फॉर्म भरने व फैमली फोल्डर बनाने की दी गयी ट्रेनिंग
• पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
• आशा बनायेंगी परिवारों का फैमली फोल्डर
गोपालगंज / 8 फरवरी। जिला स्वास्थ्य समिति सभागार में पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत आशा कार्यकर्ता व एएनएम को ट्रेनिंग दी गयी। इस दौरान प्रत्येक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के 5-5 आशा कार्यकर्ता एवं एक या दो एएनएम को सी-बैक फॉर्म भरने, फैमली फोल्डर बनाने, स्क्रिंगनिंग एंव में टैबलेट में डाटा अपलोडिंग के बारे में जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में जिला स्वास्थ्य समिति के एमएंडई अनुराग कुमार व डीपीसी सिद्धार्थ कुमार के द्वारा गैर संचारी रोगों स्क्रिनिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। एमएंडई अनुराग कुमार ने बताया कि यह योजना ऐसे लोगों के लिए है जो ब्लड प्रेशर, शूगर तथा कैंसर जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं। हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों पर उनका फैमिली फोल्डर रहेगा। जन आरोग्य प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों में उसके पोषक क्षेत्र के परिवारों की फैमिली फोल्डर तैयार की जा रही है।
गैर संचारी रोग व कैंसर पीड़ित मरीजों का स्क्रिनिंग:
मानसिक स्वास्थ्य के एमएंडई जयंत कुमार चौहान ने बताया कि जिले के स् हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर शरीर का अधिक वजन, मोटापा, हृदय रोग की बीमारियां और मधुमेह, कैंसर, सांस की बीमारियों और मानसिक बीमारियों से ग्रसित मरीजों का स्क्रिनिंग किया जा रहा है। उन्होंने बताया अब लोगों को कैंसर, ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, हाइपरटेंशन व डायबिटीज जैसी बीमारियों का इलाज की सुविधा मिल रही है। इसके लिए आशा बहुएं घर-घर जाकर लोगों को चिन्हित करके उनका डाटा जुटाएंगी । इस जानकारी को अपडेट करने के लिए एक फार्मेट तैयार किया गया है। जिसको सीबैक फार्म के नाम से जाना जाता है। क्षेत्र में गैर संचारी रोग के मरीजों की पूरी जानकारी सीबैक फार्म के माध्यम से भर कर उसको अपनी एएनएम के पास जमा करेगी। एएनएम और सीएचओ उसको अपने टैबलेट में अपलोड करेगे। उसके बाद उनका उपचार किया जायेगा।
गंभीर मरीजों को सीधे रैफर की सुविधा:
हेल्थ एंड वेलनेस सेटरों पर इलाज कराने वालों की यदि हालत अचानक बिगड़ती है तो वहां तैनात चिकित्सक जिला अस्पताल उसे रैफर करते हैं। उच्च अस्पतालों में भी ऐसे मरीजों को पूरी तरह निशुल्क उपचार मिलेगा।