मशरक में नियोजित शिक्षकों की बैठक में आन्दोलन चलाने पर निर्णय

Share this News

बिहार राज्य शिक्षक सधर्ष समन्वय समिति के निर्णय अनुसार बिहार प्रदेश के चार लाख नियोजित शिक्षकों को न्यायोचित मांग नियमित शिक्षकों की भांति वेतनमान हूबहू सेवा शर्त एवं राज्य कर्मी का दर्जा देने के लिए 17 फरवरी से राज्यव्यापी आंदोलन की शुरुआत जो अनिश्चितकालीन होगी। उस को सफल बनाने हेतु आज सारण जिला शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के द्वारा पूर्व से निर्धारित सभी प्रखंडों में दौरा कार्यक्रम के अंतर्गत मशरक प्रखंड के शिक्षकों के बीच आंदोलन को हर हाल में सफल बनाने हेतु एवं अपनी मांगों को हर हाल में प्राप्त करने हेतु शिक्षक एकता को बरकरार रखते हुए पूर्णत मशरक प्रखंड के सभी विद्यालयों में पूर्ण तालाबंदी के साथ गैर शैक्षणिक कार्यों का बहिष्कार करनी है। जिसमें मशरक प्रखंड समन्वय समिति के संयोजक संजीव कुमार ने कहा कि जो भी राज्य शिक्षक संघ समन्वय समिति का निर्णय होगा उसका पालन होगा और आंदोलन को सफल बनाने का प्रयास की जाएगी। शिक्षक नेता कुमार प्रमोद ने कहा की मशरक प्रखंड में आंदोलन पूर्णता सफल होगी सभी विद्यालयों में तालाबंदी सफल बनाई जाएगी, जब तक सरकार हमारी मांग की पूर्ति नहीं करती है। शिक्षक नेता धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा ने भी आंदोलन को सफल बनाने का निर्णय रखी। शिक्षक नेता अरविंद कुमार सिंह के द्वारा नियोजन रूपी कलंक को इस बार के आंदोलन में समाप्त करने का शिक्षकों से एकजुटता के बल पर समाप्त करने का आग्रह किया आज की बैठक में शिक्षक नेता अरविंद कुमार सिंह, अभय सिंह, संतोष जी, मोहम्मद यूनुस, पुरुषोत्तम जी, लव कुमार, अजय कुमार, रविकांत सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित होकर के आंदोलन को हर हाल में सफल बनाने का संकल्प लिया। सारण जिला जिला शिक्षक संघर्ष समिति के सम्मानित अध्यक्ष कमलेश्वर राय उपस्थित थे। साथ में रविंद्र कुमार सिंह, अरविंद कुमार राय, हरि बाबा, डॉ अशोक सिंह, सुमन सिंह, सुमन राय, विकास जी, रहमत अली, धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा, अरविन्द कुमार सिंह, सुशील कुमार राम,जयांचन यादव, पुरुषोत्तम कुमार,रविकांत कुमार , मनोज कुमार शाह, ज्ञानचंद मांझी आलोक रंजन, रमेश कुमार अनिल मिश्रा हिमांशु कुमार दिल से राजेंद्र शर्मा सखीचंद राम, राम ,प्रदीप कुमार ,लव कुमार कुशवाहा, कुमार प्रमोद ,संजीव कुमार मुकेश राम,मुकेश यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे|