Fri. May 17th, 2024

सदर प्रखंड में स्वच्छाग्रही अपने कार्य नहीं कर कर अपने पति से कार्य करा कर शौचालय की प्रोत्साहन राशि मे लूट और भारी अनियमितता

Share this News

 

सदर प्रखंड में स्वच्छाग्रही अपने कार्य नहीं कर कर अपने पति से कार्य करा कर शौचालय की प्रोत्साहन राशि मे लूट और भारी अनियमितता:- संजय कुमार युवा युवा राजद जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि स्वच्छता अभियान में शौचालय के प्रोत्साहन राशि के नाम पर भारी अनियमितता छपरा सदर प्रखंड में नैनी पंचायत के स्वछग्रही होने के द्वारा अपना कार्य नहीं करती अपने पति के माध्यम से नजायज वसूली कराई जाती है और नहीं कार्य करती है और अपने पति से कार्य करवाती है और पति देव के द्वारा इस पंचायत में केवल पुराना ही शौचालय को दुधारू गाय बनाकर अपनी पत्नी का विकास मॉडल दिखा रही हैं
यह कहां का विकास है कि केवल पुराने शौचालय का भुगतान किया जाए और ग्रामीणों को नया बनाने के लिए प्रोत्साहन नहीं किया जा रहा है और जो ग्रामीण कहीं से कर्ज़ काढ कर निर्माण भी कराते हैं तो उनका जियो टैगिंग करने के लिए इन पतिदेव से आगरह करने के बाद भी जियो टैगिंग जल्द नहीं होता है और यह पतिदेव कहते हैं कि मैं प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर का खास खास आदमी हूं
मैं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और जिला पदाधिकारी से मांग करता हूं कि सदर प्रखंड मे ऐसे पतिदेव के आतंक से मुक्त दिलाई जाए और इसकी जांच जिला के वरीय पदाधिकारी से कराई जाए जो भी ग्रामीण नए शौचालय का निर्माण कर रहे हैं उनका जल्द से जल्द भुगतान किया जाएजिला उपाध्यक्ष सारण