Mon. Sep 29th, 2025

महावीर मंदिर न्यास,पटना ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 01करोड़ रुपए

Share this News

महावीर मंदिर न्यास,पटना ने मुख्यमंत्री राहत कोष में ०१ करोड़ रुपए की सहयोग राशि कोरोना वायरस की विभीषिका को समूल नष्ट करने एवं गरीबों को भोजन सुलभ कराने की सरकारी योजना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से दिया है।

कोरोना वायरस के दमन तथा गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने हेतु और भी कोई जवाबदेही मिलती है,तो उसका पालन महावीर मंदिर न्यास सहर्ष एवं पूरी तत्परता के साथ करेगा।